channel india
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ में विभिन्न विश्वविद्यालयों को सौंपा ज्ञापन ,


रायपुर | करोना के इस महामारी के चलते प्रदेश में शैक्षणिक व्यवस्था पूर्ण तरह प्रभावित हुई है। जिसे देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने लगातार परिस्थितियों से सरकार को अवगत कराने का कार्य किया है। पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग को मुख्यमंत्री जी को विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा है ।वर्तमान में विश्वविद्यालयों के अंतर्गत समस्त कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस चल रही है परंतु उसकी वास्तविक स्थिति सही नहीं है । इस विषय को लेकर के प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को ज्ञापन सौंपा है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि ऑनलाइन क्लासें मात्र औपचारिकता बन करके रह गई है। अधिकांश छात्र-छात्राएं इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं । वस्तुतः इसका कारण संसाधन की कमी प्रशासन की लापरवाही है । जिसका विश्वविद्यालय प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। शीघ्र से शीघ्र ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक कक्षाओं का लाभ ले सकें। विद्यार्थी परिषद ने इस ओर भी ध्यान आकर्षित किया है कि विशेषकर ऑनलाइन कक्षाएं स्नातकोत्तर स्तर पर केंद्रित की जाए स्नातक स्तर पर कक्षाएं पूर्ण हो चुकी थी एवं परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी थी इसलिए स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
