channel india
पंजाब के लोगों को आश्रय दिया अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्यों ने


चैनल इंडिया- कोविड 19 वायरस के चलते 14 अप्रैल तक देश भर में लॉक डाउन किया गया है जिसके चलते जो जहाँ है वे लोग वहीं पर ठहर गए हैं। ऐसे परिस्थितियों में सबसे ज्यादा परेशानी दूसरे राज्यों से आये हुए मजदूरों तथा अपने राज्य को छोड़कर गए हुए मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वे चाह कर भी अपने गृह राज्य पंजाब अपने घर या पड़ोस के राज्य मध्यप्रदेश में अपने साथियों के पास भी नहीं जा पा रहे हैं। फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम सिर्रीकला में पंजाब के तीन लोग सुखचैन सिंह 68 वर्ष, गुरमैल सिंह 66 वर्ष और सुरिंदर सिंह 36 वर्ष पिछले 22 मार्च से हार्वेस्टर लेकर आये हुए हैं । 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन होने के के कारण वे जा नहीं पाए इन्हें अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्य रेखुराम साहू के पंप हाउस में अलग से ठहराया गया है। उनका मेडिकल जांच भी किया जा चुका है। उनके अभी तक दस दिनों के रहने खाने, व अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था किसान सभा के सदस्यों रेखुराम साहू, सोमन यादव, नंदू ध्रुव, बजरंग मानिकपुरी, होरीलाल साहू ने किया है।
वे लोग अपना हार्वेस्टर लेकर मध्यप्रदेश जाना चाह रहे हैं। उनकी वापसी के लिए पास या जो भी दस्तावेज बनाना है इसके लिए उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने का प्रयास तेजराम विद्रोही द्वारा लगातार किया जा रहा है जिसके लिए तेजराम विद्रोही द्वारा जिला कलेक्टर गरियाबंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, अनुविभागीय अधिकारी राजिम, तहसीलदार राजिम को जानकारी देने के साथ साथ गरियाबंद हेल्पलाइन तथा पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन में भी संपर्क किया गया है। तेजराम विद्रोही द्वारा पंजाब में संगठन से जुड़े साथियों को भी संपर्क किया गया है।

