channel india
माजदा और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ड्राइवर के सिर पर आई गंभीर चोंट


खरोरा| मंगलवार रात करीब 8 बजे खरोरा-आरंग मुख्य मार्ग पर ग्राम कोसरंगी मोड़ के पास स्वराज माजदा और ट्रेलर की आपस मे जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे ट्रेलर के ड्राईवर,गाड़ी में ही फंस गया फांसने से उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया साथ ही सिर पर गंभीर चोंट आयी l ड्राइवर गाड़ी में ही घंटों फंसा रहा जिसमें दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए 108 संजीवनी एक्स्प्रेस के ईएमटी संतोष कुमार वर्मा व पायलट खेमसिंग वर्मा, चोवा राम साहू ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी पर ही ईंजेक्सन व सलाइन चढ़ाकर प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया|
मरीज़ को निकालने के लिए मौके पर खरोरा थाना पीसीआर,112 टीम एवं खरोरा पुलिस बल तैनात रही साथ ही उपस्थित लोगों ने जेसीबी,कटर आदि का उपयोग करते हुए काफी मशक्कत के बाद 3 घंटे में गाड़ियों को निकाला l मरीज़ को नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में पहुंचाया गया l
ईएमटी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इस तरह की घटनाओं में अक्सर मरीज़ की गाड़ी में फंसने से ज्यादा रक्त बहने,फ्रैक्टर व मानसिक संतुलन खोने आदि से अधिकतर मौत हो जाती है ऐसे समय मरीज़ को त्वरित उपचार मौके पर ही मिल जाय तो उनकी जान बचाई जा सकती है इस तरह प्रथम एक घंटा मरीज़ के लिए स्वर्णिम समय होता है, मेडिकल भाषा में इसे गोल्डन आवर कहा जाता है l
