देश-विदेश
ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग


जबलपुर। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऑयल के ड्रम में भी विस्फोट हुए। इससे आग तेजी से फैलने लगी। प्रारंभिक तौर पर आग से लगभग 125 ट्रांसफार्मर और 1200 लीटर ऑयल जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। देर रात तक फायर ब्रिगेड कर्मी बचाव कार्य में जुटे रहे। फायर ब्रिगेड अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिछाई में राजीव अग्रवाल की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ऑयल होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इसी दौरान ऑयल के ड्रम में तेज आवाज के साथ दो विस्फोट हुए। इससे दहशत फैल गई। नगर निगम के 8, व्हीएफजे के 2 और ओएफके के एक दमकल वाहन ने आग पर काबू करना शुरू किया। इसकी वजह से आग आजू-बाजू में मौजूद दूसरी फैक्ट्रियों तक नहीं पहुँच पाई। ठाकुर ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं किया गया है, प्रारंभिक तौर पर लगभग 125 ट्रांसफार्मर जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

