


कोटा|हत्या का सनसनी खेज सामने आया है,जहा नकाबपोश बदमाशों ने युवक का अपहरण कर उसे एसिड पिला कर ह्त्या कर दी|पूरा मामला राजस्थान के कोटा का है,एक युवक को बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने युवक का अपहरण कर उसको एसिड पिला दिया और हत्या कर दी गई|
इस मामले पर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. हालांकि पुलिस को मृतक की पत्नी की ओर से बताई गई कहानी संदेहास्पद लग रही है. कहानी में कई पेंच नजर आ रहे हैं, जिनका बारिकी से अनुसंधान किया जा रहा है.

गौरतलब है की किशनपुरा तकिया निवासी युवक मनोज की देर रात एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मनोज का दो दिन से अस्पताल में इलाज जारी था|परिजनों ने दो दिन पहले चाकू की नोंक पर अपहरण करने और थर्मल के पीछे ले जाकर मारपीट करने के साथ टॉयलेट क्लीनर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया|बरहाल पुलिस मामले की जाच मे जुटी हुई है|
