खबरे छत्तीसगढ़
सरायपाली के संकुल केंद्र बोन्दा में प्रवेशोत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित सरायपाली


सरायपाली के संकुल केंद्र बोन्दा में प्रवेशोत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित सरायपाली :— संकुल बोदा के अंतर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शाला बोदा में प्रवेश उत्सव मनाया गया।इस कार्यक्रम के तहत बालवाड़ी का उदघाटन सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम पटेल के द्वारा किया गया।जिसमे 5 से 6वर्ष के बच्चों को 2घंटे का अध्यापन बालवाड़ी के अंतर्गत दिया जाना है।इसी कड़ी में नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत मिष्ठान और तिलक लगाकर किया गया।जिसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद मांझी और विकासखंड समन्वयक भोजराज पटेल की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम किया गया । इन अधिकारियों द्वारा द्वारा बच्चो को शुभाशीष और अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया। वृक्षा रोपण का कार्य भी संपादित किया गया।उक्त आशय की जानकारी संकुल समन्वयक अनिल पटेल के द्वारा दी गई ।
इस पूरे कार्यक्रम में सुशील पटेल,छबीराम,रतिराम,दिलीप,संस्था के प्रधानपाठक अरुण प्रधान,सनातन साहू,रमेश पटेल,श्रीमति पद्मिनी कुमार,श्रीमति अनुपमा मांझी,श्रीमति ज्योति पटेल,श्रीमति गीता खूंटे,श्रीमति दीप्ती डडसेना,सरिता बीसी,और गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।

