channel india
पूर्व कांग्रेसी पार्षद के भतीजे की हत्या में कई नए खुलासे, आरोपियो ने क्राइम पेट्रोल देख रची थी हत्या की साजिश


रायपुर| राजधानी रायपुर में पूर्व कांग्रेसी पार्षद के भतीजे की हुई खौफ़नाक हत्या में कई नए खुलासे सामने आए है। मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारों ने क्राइम पेट्रोल के एपिसोड देखकर हत्या की साजिश रची थी।साथ ही हत्यारों ने 40 लाख रुपए बतौर फ़िरौती मांगने की भी प्लानिंग रच ली थी, पर इसी बीच जतिन का शव खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलने से प्लान में पानी फिर गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जतिन की हत्या उन्होंने 9 फरवरी को दोपहर लगभग 3 बजे की थी जिसके बाद जतिन की ही एक्टिवा से 15 किलोमीटर दूर जाकर शाम 6 बजे लाश को चंडी नगर के एक कुएं में दैनिक ठिकाने लगाया था। इस दौरान प्रदीप नायक गाड़ी चला रहा था और सुजीत सूटकेस को पकड़कर प्रदीप के पीछे बैठा था।
पूर्व कांग्रेसी पार्षद के भतीजे की हत्या में कई नए खुलासे, आरोपियो ने क्राइम पेट्रोल का एपिसोड देख रची थी हत्या की साजिश
आरोपी दिवाकर ने दुर्ग पहुँच जतिन के मोबाइल से उसके परिजनों को मैसेज किया और मोबाइल को वही फेंक दिया और उड़ीसा फरार हो गया। आरोपियों ने जतिन की लाश सूटकेस में भरने के पहले कई दफा खुद को सूटकेस के अंदर अलग-अलग एंगल से फिट बैठाने का किया था प्रयास।
प्रदीप ने अपनी KTM बाइक को 35 हज़ार में गिरवी रख उसमे से 20 हज़ार रुपये जतिन को पैसों की ज़रूरत होने पर दिए थे उधार। पैसा वापस मांगने पर जतिन ने कुछ दिनों का मांगा था समय। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप पेशेवार डांस ट्रेनर था।
हत्या से ठीक पहले आरोपियों ने जतिन के साथ बैठ पी थी शराब जिसके बाद गला घोंटकर कर दी उसकी हत्या। आरोपी प्रदीप ने जतिन से यह कहकर बैग मंगवाया था कि उसे 15-20 दिनों के लिए मुम्बई जाना है जिसके लिए उसे सूटकेस में कपड़े ले जाने है।
