channel india
कोयला घोटाले मे घिरता नज़र आया ममता बनर्जी का परिवार,चुनाव से पहले ही बढ्ने लगी परेशानियाँ


पश्चिम बंगाल|प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की समस्याएँ कम होने का नाम ही नही ले रही|बता दे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का परिवार कोयला घोटाले के आरोपो से घिरता नजर आ रहा है। रविवार को ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचकर CBI ने उनकी पत्नी रुजिरा को नोटिस दिया था। सोमवार को CBI रुजिरा की बहन मेनका गंभीर के घर पहुंची। दो घंटे से CBI उनके घर की तलाशी ले रही है।वहीं रुजिरा ने CBI को पत्र लिखकर एक दिन की मोहलत मांगी है। रुजिरा ने CBI अफसरों से अपील की है कि वह 23 फरवरी को उनके घर आकर पूछताछ कर सकते हैं। CBI ने रुजिरा की इस अपील को स्वीकार कर लिया है
अभिषेक ने कहा चुनाव मे हमे कमजोर बनाने के लिए विपक्ष का बनाया जाल
इस मामले को लेकर अभिषेक ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि रविवार दोपहर 2 बजे CBI ने मेरी पत्नी के नाम का नोटिस दिया। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि इस तरह से वे हमें डराने में कामयाब हो जाएंगे, तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल है। हम उनमें से नहीं, जिन्हें झुकाया जा सके।
भाजपा ने कहा पहले से चल रहा मामला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार पर लग रहे आरोपो को लेकर TMC ने CBI के नोटिस की टाइमिंग पर भी सवाल उठाया है। TMC ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस तरह की नोटिस दिए जाने को राजनीति बताया है। इससे पहले भी ममता सरकार कई बार केंद्र पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा चुकी है। उधर, भाजपा ने कहा कि ये मामला काफी पहले से चल रहा है। CBI ने इस मामले में पहली बार जांच शुरू नहीं की है।जिसके कारण मामले की जांच भी सुस्त है|
