क्राइम
राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाही,ओवरलोडिंग 5 हाईवा वाहन जब्त!!


डौंडी(चैनल इंडिया)27/04/2020 :- स्थानीय नायाब तहसीलदार नितिन ठाकुर ने क्षेत्र में अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही की है। उनके द्वारा एक साथ गिट्टी से भरी ओवरलोड पाँच हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 07 बीके 5388 , सीजी 07 बीपी 4757, सीजी 07 बीएफ 3395, सीजी 08 एई 6444, सीजी 07 एएल 3858 को जब्ती बनाकर थाना डौंडी के सुपुर्द किया गया है और वाहन जब्ती की प्रतिवेदन बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु एसडीएम कार्यालय को भेजा गया, सभी हाईवा वाहन दुर्ग निवासी क्रमशः अभिमन्यु, विक्की, सनेश्वर चौहान के बताए गए। नायाब तहसीलदार ने बताया कि ओवरलोडिंग गाड़ियों का एसडीएम आफिस में चालानी कार्यवाही की जाएगी।
ऐसे पकड़ाया ओवरलोडिंग हाईवा।
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के चलते गुदुम मरकाटोला मुख्य मार्ग पर पुलिस गश्त कर रही है कि रात्रि करीब 11 बजे एक साथ 6 हाईवा वाहन सेलूद से गिट्टी भरकर बस्तर के नारायणपुर जा रहे थे। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ जा रहे वाहन को डौंडी टीआई व स्टाप ने शंका के आधार पर वाहन रुकवाई गई।तो वाहनों में ओवरलोड गिट्टी भरा हुआ था। जिसकी तत्काल सूचना नायाब तहसीलदार को दी गई। जिन्होंने वाहनों की जब्ती बनाकर आज लिखित प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय को प्रस्तुत कर रहे है।
