channel india
भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए मेजर अनूप मिश्रा ने बनाई पहली स्वदेशी यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट, पुरुष व महिला सैनिक दोनों कर सकेंगे इस्तेमाल


रायपुर/नई दिल्ली| देश की सुरक्षा के साथ साथ भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में सबसे बड़ी चिंता सैनिकों की सुरक्षा की रहती है। इसे मद्देनजर रखते हुए भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया की पहली स्वदेशी यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट बनाई है। जैकेट का नाम ‘शक्ति’ रखा गया है।इस जैकेट का उपयोग पुरुष और महिला सैनिक दोनों कर सकते हैं। इस जैकेट को दुनिया का पहला शक्तिशाली और लचीला शरीर कवच भी माना जा रहा है। इस जैकेट से इंडियन आर्मी को काफी मदद मिल सकती है।
