balodabazar c.g.
अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई; देशी शराब, मोटरसाइकिल समेत 2 आरोपी पहुंचे हवालात


बलौदाबाजार। जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 48/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं अपराध क्र 49/21 धारा 4क जुआ एक्ट के तहत एक सटोरिया पर कार्यवाही की गई। आरोपियों के नाम चूड़ामन साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रिसदा थाना सिटी कोतवाली, चैतराम साहू पिता टीकाराम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रिसदा थाना सिटी कोतवाली, महेन्द्र साहू पिता लालाराम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डमरू थाना सिटी कोतवाली हैं।
थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला इस प्रकार है कि थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसायकल से कुकुरदी नाला पार तरफ से शराब ला रहा है सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताये जगह पर पहुंचकर घेराबंदी कर मोटरसायकल क्रमांक CG 22 M 6010 को पकडे मोटरसायकल में दो व्यक्ति बैठे थे पीछे में बैठे व्यक्ति प्लास्टिक का बोरी पकडा था बोरी को चेक करने पर 42 पाव देशी मदिरा मशाला शराब रखा हुआ मिला नाम पता पुछने पर मोसा.का चालक अपना नाम चूडावन साहू पिता संतोष साहू तथा शराब पकडे बैठे व्यक्ति चैतराम साहू पिता टीकाराम साहू बताया आरोपीयों से 42 पौवा शराब एवं मोटर सायकल जप्त किया गया एवं आरोपीयों विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
दूसरे मामले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम डमरू के बाजार चौक बाला वर्मा होटल के सामने चबुतरा में महेन्द्र साहू नामक व्यक्ति अंको का रूपये पैसा के हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर लोगो को सट्टा नामक जुआ खेला रहा है की सूचना पर तत्काल पहुंचकर घेराबंदी किया जिसमें महेन्द्र साहू पिता लालाराम साहू उम्र 25 साल साकिन डमरू थाना सिटी कोतवाली पकड़ा गया जिसके कब्जे पास से पांच पन्ना सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन, एवं नगदी रकम 3080 रू मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 4क जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि. टेकराम साहू, प्रआर दुर्गेश सिंह आरक्षक बीरबल पंकज, हेमंत बंजारे एवं दीपक साहू का विशेष योगदान रहा।
