क्राइम
लॉकडाउन का उल्लंघन: शराब तस्करी करते रँगे हाथ पकड़ाया सरपंच का भाई!!


सुमीत सेन की रिपोर्ट-
खरोरा(चैनल इंडिया)25/04/2020- अभी कोरोना को देखते हुए सभी छोटे एवं बड़े शहरों में सघन जांच पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है, तो वही खरोरा पुलिस के द्वारा भी टिगड्डा चौक में भी COVID19 के तहत जांच की प्रक्रिया चल रही थी, तभी कल शाम सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर जिसका no.- cg 06 m 9999 है, जब गाड़ी की सघन जांच की गई तब उस कार में ही शराब की 27 पौवा पाया गया है, पुलिस की पूछताछ से पता चला कि अपराधी ग्राम पचरी के सरपंच अभिषेक वर्मा का भाई है| अपराधी का नाम अभिनव वर्मा है| इसे पकड़ने के खरोरा थाना के प्रधान आरक्षक प्रदीप पटेल एवं उनके साथियो का सहयोग रहा। प्रधान आरक्षक के द्वारा बताया गया कि 27 पौवा शराब एवं कार स्विफ्ट डिज़ायर को जब्त कर लिया गया है। साथ ही अपराधी अभिनव वर्मा के ऊपर अबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जा रही है।
