channel india
LOCKDOWN: इस राज्य मे पान मसाला, खैनी, हुक्का सहित सभी तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध!!


कुनाल सिंह ठाकुर-
रांची/धनबाद/जमशेदपुर(चैनल इंडिया)22/04/2020- झारखंड सरकार ने बुधवार को कड़ा कदम उठाते हुए पूरे राज्य में पान-मसाला, तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। पान मसाला खाकर जहां-तहां थूकने वालों पर सख्त निगरानी रखने और पकड़े जाने पर ऐसे लोगों को सीधा जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने यह आदेश जारी किया।

