


आग की लपटो और ढाई घंटे तक धमाके की आवाज से पूरे इलाके को दहशत का मंज़र दिखने वाला यह मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है,जहा जयपुर-कोटा हाईवे पर हनुमान नगर में बड़ा हादसा हुआ। जो किसी धमाके भरी मंज़र से कम नहीं था|बता दे ट्रक में 450 घरेलू गैस सिलेंडर भरे थे। ट्रक पलटते ही आग लग गई और सिलेंडर फटने लगे। एक के बाद एक करीब ढाई घंटे तक सिलेंडरों में धमाके होते रहे। इस हादसे के करीब 15 घंटे बाद भी NH-52 बंद है। बुधवार सुबह कोटा, अजमेर और जयपुर जाने वाले यात्रियों को पहले ही रोक दिया गया। इन्हें डायवर्ट कर जहाजपुर होते हुए बसोली मोड़ से निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। गैस कंपनी के कर्मचारियों को भी बुलाया गया। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों से सिलेंडरों के टुकड़े इकट्ठे करने का काम किया जा रहा है। वहीं, घायल ट्रक ड्राइवर और खलासी का देवली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग की लपटें 5 से 7 किमी दूर तक दिखीं|आग इतनी भीषण थी कि लपटें 5-7 किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं। हनुमान नगर थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन सिलेंडरों में विस्फोट और आग विकराल होने से कोई भी ट्रक के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।इस हादसे से पूरे इलाके सहित 15 किमी,तक के क्षेत्रो तक अपनी धमाके की गूंज सुनाई|

