balodabazar c.g.
शराब तस्करी से जुड़े आरोपियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में गोवा शराब जब्त



बलौदाबाजार। शराब तस्करी से जुड़े आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 61/21 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आरोपियों के नाम अरविंद सोनकर पिता स्व. राम सजीवन उम्र 35 वर्ष सा. राम नगर कोहका रोड अंबेडकर नगर सुपेला भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग तथा राहुल पंडित पवार पिता स्व. अशोक पंडित पवार उम्र 25 वर्ष सा. भैरव बस्ती शारदा पारा वार्ड क्र 23 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग हैं।
मामला इस प्रकार है कि थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि चार पहिये वाहन से भारी मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब ग्राम मुसवाठोढी नयापारा की ओर आने वाला है की सूचना पर ग्राम मुसवाठोढी के पास नयापारा रोड किनारे कोतवाली पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके रखे हुए थे कि एक स्कार्पियो वाहन क्र CG 07 M 9445 को रोककर चेक किए जिसमें दो व्यक्ति गाड़ी में उपस्थित मिले जिन्हे हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम अरविंद सोनकर पिता स्व. राम सजीवन उम्र 35 वर्ष सा. राम नगर कोहका रोड अंबेडकर नगर सुपेला भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पंडित पवार पिता स्व. अशोक पंडित पवार उम्र 25 वर्ष सा. भैरव बस्ती शारदा पारा वार्ड क्र 23 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर 20 कार्टून में मध्यप्रदेश निर्मित बिना टैक्स वाली गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। आरोपी अरविंद सोनकर से 10 पेटी शराब व वाहन क्र CG 07 M 9445 तथा आरोपी राहुल पंडित पवार से 10 पेटी शराब जुमला शराब 180 बल्क लीटर किमती 130000रू एवं स्कार्पियो वाहन किमती 500000रू एवं एक एक नग मोबाईल जप्त किया गया। एवं आरोपीयों विरूद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट कायम कर रिमाण्ड में न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बी.के. सोम, प्रआर नरेन्द्र साहू, आरक्षक मुकेश तिवारी, राजेन्द्र साहू, रूपेश साहू, उमेश चंद्रवंशी एवं दीपक साहू का विशेष योगदान रहा ।
