channel india
गरियाबंद जिला में पहुंचा कोविड-19 वैक्सीन



गरियाबंद। जिले में कोविड-19 के टीकाकरण की शुरूआत जल्द किया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त प्रशिक्षण एवं तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर तथा जिला पंचायत सीईओं एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर कोविड 19 टीकाकरण का प्रारंभ 16 जनवरी को 03 स्थानों -जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फिंगेश्वर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में तथा 18 जनवरी 2021 को 23 स्थानों में कोविड प्रोटोकाॅल दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना का पालन करते हुए में किया जायेगा।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार राज्य से जिला गरियाबंद को 3940 डोज वैक्सीन 13 जनवरी 2021 को प्राप्त हुआ है। कोविड-19 टीकाकरण नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर की उपस्थिति तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी बारा वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर व जिला डाटा मैनेजर व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय गरियाबंद के वैक्सीन स्टोर कक्ष में कोविड 19 टीके को सुरक्षित स्थान में रखा गया।
