channel india
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को भेजा जेल


कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में चोरी के प्रकरणों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों को लगातार सलाखों के पीछे भेजने में कोतवाली टीम रही सफल, थाना के अपराध कमांक 46/21 धारा 379 भादवि के प्रार्थी वासु तिवारी पिता संतोष तिवारी उम्र 19 वर्ष साकिन समनापुर थाना कवर्धा के द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.01.2021 को अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 जे 6021 बजाज पल्सर 150 सीसी को रात में घर के सामने खड़ी कर घर के अंदर जाकर सो गया था, सुबह उठकर देखा तो मोटर सायकल नहीं था आसपास पता तलाश किया किन्तु कोई पता नहीं चला, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा टीम गठित कर चोरी हुए मोटरसाइकिल की छानबीन किया गया थाना क्षेत्र में लगातार गस्त / पेट्रोलिंग किया जा रहा है दौरान विवेचना के पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी पता तलास करने पर विश्वसनीय मुखबीर से सुचना मिला की उक्त मोटर सायकल को आरोपी जयराम उर्फ जय उर्फ कैदी पिता भगवंता धुर्वे उम्र 19 साल साकिन राजमहल कालोनी वार्ड नं .09 कवर्धा के द्वारा अपने सहयोगी नितीन निषाद उर्फ छोटु पिता पुन्नी निषाद उम्र 19 साल साकिन समनापुर थाना कवर्धा से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर चोरी गये मोटर सायकल को जप्त कर आरोपीगणों को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
