channel india
कोंडागांव: यहां पूर्व सैनिक दे रहे सेना में भर्ती का नि:शुल्क प्रशिक्षण, 46 नौजवानों ने ली ट्रेनिंग


कोंडागांव। आज दिनांक 24 जनवरी 2021 को पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ द्वारा भारतीय थल सेना, जल सेना, वायु सेना एवं समस्त अर्धसैनिक बल वह पुलिस भर्ती होने के इच्छुक नौजवान (लड़के एवं लड़कियां) जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक है बड़े कनेरा ब्लॉक में हाई स्कूल मैदान में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया गया।
इसमें 41लड़के एवं 05 लड़कियों ने हिस्सा लिया। जिसमें पूर्व सैनिक संरक्षक श्री सुब्रत साहा, अध्यक्ष श्री सुरज कुमार यादव, सचिव श्री उमेश साहू, मीडिया प्रभारी सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक तरसेम सिंह, पूर्व सैनिक चेतन वर्मा, पूर्व सैनिक बाबू लाल देवांगन, पूर्व सैनिक अजनेर लकड़ा, सैनिक जगदीश्वर मरकाम, सैनिक रूप सिंह कोर्राम ने नौजवानों को सेना भर्ती में नियुक्त होने हेतु शारीरिक एवं शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सरपंच बड़ेकनेरा श्रीमती बसंती बघेल, श्री मोहन लाल कश्यप, भूतपूर्व उप सरपंच श्री आनंद पवार और श्री कमल दास मानिकपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।जिसमें इलाकों के बच्चों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया एवं हर एक प्रशिक्षण को बारीकी से सीखने एवं समझने में उत्साह दिखाया। बड़ेकनेरा में इस तरह का निशुल्क प्रशिक्षण का प्रथम आयोजन पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया है इससे यह उम्मीद है कि इस जिले के बच्चों को इसका फायदा होगा।
