channel india
नॉर्थ कोरिया में तेजी से फैल रही किम जोंग की सेहत से जुड़ी ‘अफवाह’, सच क्या है?


दिल्ली | नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की सेहत से जुड़ी अफवाह अब देश के भीतर भी फैलने लगी है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मीडिया में उनकी सेहत से जुड़ी कई तरह की बातें सामने आ चुकी हैं. dailynk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अब नॉर्थ कोरिया में एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें किम जोंग उन के सेहत को लेकर दावा किया जा रहा है. नॉर्थ कोरिया के अधिकारी अब ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे देश में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ.

बता दें कि नॉर्थ कोरिया में लोगों को बहुत कम आजादी हासिल है, मीडिया को भी अधिक छूट नहीं है और सरकार कम्युनिकेशन के माध्यम पर कड़ी निगरानी रखती है. नॉर्थ कोरिया के प्योंगयांग में रहने वाले एक सूत्र के हवाले से dailynk.com ने अपनी रिपोर्ट में कहा है- ‘जिस वीडियो पर सवाल उठ रहा है वह कोरियन सेंट्रल टेलिविजन (KCTV) पर प्रसारित वीडियो जैसा दिख रहा है. ये वीडियो चीन से नॉर्थ कोरिया में पहुंचा.’ रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो पूरी तरह सच्चा नहीं है. लेकिन इसका कंटेंट ऐसा है कि यह नॉर्थ कोरिया में तेजी से फैल रहा है. अधिकारियों को डर है कि इस वीडियो से समाज में दिक्कत पैदा हो सकती है. नॉर्थ कोरिया से बाहर अंतरराष्ट्रीय कॉल और मैसेज भेजने वाले लोगों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीडियो से न सिर्फ नॉर्थ कोरिया के आम नागरिक हैरान हो रहे हैं, बल्कि किम की पार्टी के वर्कर्स भी घबरा गए हैं. हालांकि, कोई भी इस वीडियो को लेकर सार्वजनिक तौर से बात करने को तैयार नहीं है. DAILY NK की रिपोर्ट की मानें तो नॉर्थ कोरिया में ऑर्गेनाइजेशन एंड गाइडेंस डिपार्टमेंट ने एक स्पेशल यूनिट बनाई है जो वीडियो को नॉर्थ कोरिया में लीक करने वाले व्यक्ति की पहचान करेगी. जांच का ये भी असर हुआ है कि अपने बिजनेस की वजह से चीन कॉल करने वाले लोग भी फिलहाल अपनी एक्टिविटी कम कर रहे हैं. बता दें कि 11 अप्रैल के बाद से 36 साल के शासक किम जोंग उन को सार्वजनिक तौर से नहीं देखा गया है. किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दादा की बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए. इसके बाद ब्रिटिश और अमेरिकी मीडिया उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के दावे कर रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीन ने मेडिकल एक्सपर्ट की एक टीम को नॉर्थ कोरिया भेजा है. ये टीम किम के स्वास्थ्य को लेकर नॉर्थ कोरिया को सलाह देगी. वहीं, सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा था कि ‘सर्जरी के बाद किम की गंभीर स्थिति’ से जुड़ी खुफिया सूचनाओं पर अमेरिका निगरानी रख रहा है. इससे पहले डेली एनके ने ही किम के हार्ट सर्जरी कराने का दावा किया था. तमाम अफवाहों और रिपोर्टों के सामने आने के बाद भी अब तक किम जोंग उन सार्वजनिक तौर से सामने नहीं आए हैं और न ही नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी छापी है. किम जोंग का कोई वीडियो और फोटो भी जारी नहीं किया गया है.
