BREAKING
4 साल के बच्चे का किडनैप: मां बोली-बचा लो साहब…पढ़िये पूरी खबर


रायपुर । राजधानी से 4 साल का एक बच्चा तीन दिनों से गायब है। चार साल के हर्ष को उसके ही पड़ोस में रहने वाला पंचराम गेंडरे ने किडनैप किया है। वो अक्सर उसे अपने साथ बाइक पर घुमाता था, चॉकलेट देता था। हर्ष के पिता जयेंद्र ने बताया कि इसी वजह से हम उस पर विश्वास करते थे। मंगलवार को सुबह 10 बजे वो हमारे बेटे को लेकर गया, मगर अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है। हर्ष का पिता उरला के कारखाने में मजदूरी करता है। इस किडनैपिंग को अंजाम देने वाला पंचराम गेंडरे भी जयेंद्र के घर के पास रहता है और ईंट भट्ठे में काम करता है। पुलिस को अब इसकी तलाश है। पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है, जिसमें पंचराम गेंडरे बच्चे को भिलाई की दिशा में ले जाता दिखा है। उसके मोबाइल फोन की लोकेशन भी इसी इलाके की आई है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उरला थाने के हर्ष प्रकरण में अब-तक की गई कार्यवाही पर एसएसपी रायपुर से फोन पर पूरी जानकारी ली और विशेष टीम बनाकर बालक हर्ष की सकुशल वापसी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

