Special News
कसौधन वैश्य गुप्ता समाज ने पीएम एवं सहायता कोष के लिए भेंट किया चेक


पिथौरा (चैनल इंडिया ) | छत्तीसगढ़ कसौधन वैश्य गुप्ता समाज द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 75000 की सहायता राशि का चेक भिलाई 3 स्थित सीएम निवास कार्यालय में जाकर समाज के प्रमुख अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता,महिला जोन अध्यक्ष चंद्रलेखा गुप्ता दुर्ग-भिलाई इकाई के श्रीकुमार साहेब ,शिव कुमार गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल एवं ओएसडी मनीष बंछोर के हाथों चेक सौंपा वहीं दूसरी ओर कसौधन वैश्य गुप्ता समाज छत्तीसगढ़ इकाई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 31000 की सहायता राशि का चेक दुर्ग भिलाई सांसद विजय बघेल के कार्यालय जाकर सोपा कसौधन वैश्य गुप्ता समाज एक और सामाजिक सरोकार निभा रही है वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों के लिए सामाजिक सहयोग से सेवा भावना के लिए भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है कोविड-19 के इस महामारी में जरूरतमंदों के लिए गुप्ता समाज सदैव तत्पर है और रहेगी समाज प्रमुखों ने केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों के अनुरूप घर पर ही रहने एवं अपने परिवार एवं देश की रक्षा के लिए सहयोग की अपील भी किया है।
