


बराना|देश मे रेप के मामले दिल दहला देने वाले होते है,देश की बेटियाँ कही सुरक्षा भरी साँसे नहीं ले सकती,बलात्कार का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,यह रात उस पीड़िता के जीवन की सबसे काली रात रही होगी जब नेशनल हाइवे-90 NH-90 पर छजावा व बराना के बीच महिला का सामुहिक बलात्कार किया गया|बता दे मंगलवार की रात दंपत्ति को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है|
पूरा मामला 13 मार्च की रात का है,जब नेशनल हाईवे-90 पर बारां-छबड़ा मार्ग पर छजावा व बराना गांव के बीच दो मोटरसाइकिल सवार पांच बदमाशों ने बाइक पर जा रहे दंपत्ति को रोककर मारपीट की महिला की साड़ी से उसके पति के हाथ-पैर व साफी से मुंह बांध कर दूर खेत में फेंक दिया|इसके बाद पीड़िता के साथ आरोपी दिनेश मोग्या ने ज्यादती की तथा बाकी बदमाशों ने उपस्थित रहकर बच्चों को पकड़े रखा. थाना अटरू पर मारपीट, ज्यादती एवं ज्यादती में सहयोग का मामला दर्ज कर जांच महिला अपराध अनुसंधान सेल डीएसपी राकेश कुमार शर्मा को सुपुर्द किया गया|वहीं, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया, जिन्होंने मंगलवार को मामले के मुख्य आरोपी दिनेश पुत्र सुल्तान मोग्या निवासी बालाखेड़ा अंता व उसके सहयोगी पवन मोग्या को गिरफ्तार किया है.जबकि बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं|देश मे आ रहे लगातार बलात्कार के मामले हर बेटी को हर जगह असुरक्षित महसूस करता है|

