channel india
कबीरधाम: संदिग्ध अवस्था में घूमते पाये जाने पर 2 गिरफ्तार


कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, के मार्गदर्शन पर चोरी एवं नकबजनी के अपराध पर अंकुल लगाने थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार गस्त किया जा रहा है। जिसके तहत् 02 व्यक्ति जो संदिग्ध हालत में घुमते हुये मिले। जिन्हे नाम पता पुछने पर गलत नाम – पता बता रहे थे जिन्हे इस्तगाशा क्रमांक 13/2021 धारा 109 जाफौ . के तहत् कार्यवाही किया गया है । जिनका नाम निम्नानुसार है- 1.मुजाम पिता अल्लामेहर खान उम्र 22 साल साकिन हारनपुर कला थाना दादो जिला अलीगढ़ उ.प्र . 2.खुशनूर खान पिता सरोवर नूर खान उम्र 25 साल साकिन रजपुरा थाना रजपुरा जिला संभल उ.प्र.को एसडीएम कवर्धा के समक्ष पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी 0 मुकेश सोम , उप निरी 0 गीतांजली सिन्हा , प्रआर . 335 हरिश्चंद साहू , आरक्षक 456 हिरेन्द्र साहू , आर.भूषण साहू , आर .724 रूपेश पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।
