देश-विदेश
June 16: क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आज आपका दिन! जानें अपनी राशि का हाल


Rashifal Today, June 16: आज 16 जून 2022, दिन गुरुवार है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर जानें एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से…
जानें अपनी राशि का हाल
मेष (Aries Horoscope Today)
नौकरी में कोई बदलाव ना करें. शाम तक रुका हुआ धन मिलेगा. अपने भाग्य पर भरोसा रखें.
शुभ रंग: पीला

वृषभ (Today Taurus Horoscope)
आज धन किसी को उधार ना दें. घर का बना हुआ खाना खाएं. साबुत अनाज का दान करें.
शुभ रंग: गुलाबी
मिथुन (Today Gemini Horoscope)
अपनी नौकरी पर समय से पहुंचे. अकारण किसी से वाद-विवाद ना करें. किसी जरूरतमंद को मिठाई वस्त्र दें.
शुभ रंग: हरा
कर्क (Cancer Horoscope Today)
आज स्थान परिवर्तन ना करें. पारिवारिक रिश्तो में प्यार बढ़ेगा. विदेश यात्रा का योग बना हुआ है.
शुभ रंग: लाल
सिंह (Leo Horoscope Today)
आज व्यापार में निवेश ना करें. लंबी यात्रा का योग बनेगा. शाम तक मन परेशान रहेगा.
शुभ रंग: मैरून
कन्या (Horoscope Virgo Today)
मित्रों के साथ कहीं घूमने जाएंगे. पैतृक संपत्ति के वाद-विवाद खत्म होंगे. अपने घर पर समय से पहुंचे.
शुभ रंग: नीला
तुला (Libra Horoscope Today)
दांपत्य जीवन के कलह खत्म होंगे. अपने कार्य को समय पर करें. नौकरी में तरक्की का योग है.
शुभ रंग: आसमानी
वृश्चिक (Scorpio Horoscope Today)
परिवार में सुख शांति रहेगी. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. जरूरत पड़ने पर मित्र की मदद करें.
शुभ रंग: जामुनी
धनु (Sagittarius Horoscope Today)
विद्यार्थी कोई लापरवाही ना करें. स्त्रियां अपना कीमती सामान संभाल कर रखें. शेयर मार्केट में निवेश ना करें.
शुभ रंग: सुनहरी
मकर (Today Capricorn Horoscope)
अपना जरूरी सामान किसी को ना दें. बड़े बुजुर्गों के साथ समय बिताएं. फल सब्जियों का दान करें.
शुभ रंग: आसमानी
कुंभ (Today Aquarius Horoscope)
नौकरी में ज्यादा परेशानी हो सकती है. छोटी सी बात पर किसी से ना उलझें. जरूरत पड़ने पर अपनों की सलाह लें.
शुभ रंग: हरा
मीन (Pisces Horoscope Today)
आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. वाहन दुर्घटना का योग बना है. किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे.
शुभ रंग: नारंगी
