channel india
JOB: इस साल 53 फीसदी कंपनियां देगी नौकरी, जानें किन-किन सेक्टर में मिलेगी जॉब, कितनी होगी सैलरी


नई दिल्ली |कोरोना संकट के कारण 2020 के दौरान नई नौकरियों में गिरावट आई थी. अब कर्मचारियों की मांग में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उम्मीद की जा रही है कि 53 फीसदी कंपनियां 2021 में नए कर्मचरियों को नियुक्त करेंगी. कोविड-19 महामारी ने भारत समेत एशिया प्रशांत क्षेत्र में अर्थव्यवस्थाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है. एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 की शुरुआत नई नौकरियों के मामले में काफी अच्छी रही थी।
हेल्थकेयर-टेक्नोलॉजी सेक्टर में बनेंगे नौकरियों के मौके प्रोफेशनल रिक्रूटमेंट सर्विसेज कंपनी माइकल पेज इंडिया की टैलेंट ट्रेंड्स 2021 रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 के दौरान नई नौकरियों में 18 फीसदी कमी दर्ज की गई. सर्वे पर आधारित रिपोर्ट मुताबिक, अब नौकरियों के मामले में सुधार दिखाई देना शुरू हो चुका है। भारत में करीब 53 फीसदी कंपनियों ने इस साल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार करने की बात कही है।
