खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ से अपने श्रमिकों को वापस लाने झारखंड सरकार ने भेजी बस, यहां से होंगे रवाना


रायपुर(चैनल इंडिया)02/05/2020–। झारखंड सरकार ने लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे अपने मजदूरों को वापस लाने के कवायद शुरु कर दी है. झारखंड सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में फंसे मजदूरों को लाने के लिए बस भेजी गई है.
राज्य सरकार ने ऐसे श्रमिक जो वापस झारखंड लौटना चाहते हैं उन्हें 3 मई को कृषि महाविद्यालय के पास धरमपुरा में स्थित आफिसर्स कॉलोनी के पास राधा स्वामी सत्संग व्यास में उपस्थित होने के लिए कहा है. जहां से सभी को बस के द्वारा झारखंड वापस रवाना किया जाएगा.
देखें पीडीऍफ़- CamScanner 05-01-2020 16.06.16 jharkhand
