खबरे छत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर मे पीलिया का प्रकोप, पीड़ितों की संख्या पहुंची 40!!


रायपुर (चैनल इंडिया) 09/04/2020– पूरे विश्व मे कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, ऐसे मे एक दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है वो है पीलिया की। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे गंदे पानी की वजह से पीलिया ग्रसित लोगो की संख्या 40 पहुँच गयी है। CMHO ने मरीजों के संख्या की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर मे पीलिया का प्रकोप बरकरार है। आमापारा, खो खो पारा, वसुदेव पारा एवम शहीद चुनामणि वार्ड मे पीलिया की जादा शिकायत सामने आ रही है। आपको बता दे की कुछ दिन पहले इन वार्डो मे गंदे पानी और पानी मे कीड़े निकलने की शिकायत भी सामने आई थी।
