channel india
जशपुर समाचार: आज कलेक्टर महादेव कावरे दिलवा रहे नशा मुक्ति का शपथ अभियान


जसपुर। कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा नशा मुक्ति अभियान का 30 जनवरी से शुभारंभ जसपुर जिले में कलेक्ट्रेट ऑफिस में सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा नशा मुक्ति का शपथ दिलवाया जा रहा है 12:00 बजे से 3:00 बजे तक यह कार्यक्रम रहेगा कलेक्टर ने जशपुर जिले के सभी नागरिकों से नशा मुक्ति अभियान में भाग लेकर समर्थ नशा मादक द्रव्य पदार्थों को ना सेवन करने का आह्वान किया है।
