channel india
छत्तीसगढ़ आदिवासी राजगोड़ समाज युवा प्रभाग के सह मीड़िया प्रभारी बने जलेश ध्रुवे


कवर्धा। अखिल भारतीय राजगोड़ समाज छ.ग प्रदेश स्तरीय कार्यकरणी गठन सम्मेलन 17 जनवरी को रायपुर के गुरूद्वारा हॉल में आजोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकरण राजसिंह व सम्मेलन पर मौजूद लोगों के आदेश अनुसार कवर्धा जिला के जलेश ध्रुवे को सर्व सहमति से आदिवासी समाज राज गोड़ युवा प्रभाग के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। कवर्धा जिला मीड़िया प्रभारी के कमान भी इन्हीं के हाथो में है।
