गरियाबंद पुलिस स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना ,यातायात जागरूकता, साइबर फ्रार्ड के संबंध में कर रहे जागरूक

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। जिला पुलिस स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए पहल किया जा रहा है। इसी पहल के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले , उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर गंगवाल व थाना मैनपुर टीम द्वारा लगातार मैनपुर क्षेत्र के स्कूलों में जा जाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) मैनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं तथा शिक्षको को नया सवेरा पहल के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभाव, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना, यातायात जागरूकता, साइबर फ्रार्ड, पॉक्सो एक्ट आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समाज में युवा वर्ग इस बीमार रूपी नशे के जाल में फसते जा रहे है। नशे की लत से स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार का भी जीवन बर्बाद कर रहा है। इस नशे रूपी जाल से स्वयं दूर रह कर दूसरों को भी दूर रहने का सलाह दिया गया ।