channel india
निरीक्षक शीला एक्का के अथक प्रयास से पत्थलगांव आबकारी विभाग द्वारा पकड़ा गया 88 प्रकरण


धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
पत्थलगांव। पत्थलगांव आबकारी विभाग की निरीक्षक शीला एक्का के अथक प्रयास से दबिश देकर के विभिन्न अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है बता दें, कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति अभियान की मेहनत रंग लाती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें, लोगों में यह प्रसन्नता का विषय है। शीला एक्का के कार्यवाही से महिलाओं में भी बहुत ज्यादा खुशी व्याप्त है।
