channel india
IND vs AUS 4th Test: बारिश की वजह से जल्दी हुआ टी-ब्रेक, ऑस्ट्रेलिया के पास 276 रनों की बढ़त


सिडनी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुक़ाबले के चौथे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी ब्रेक तक अपनी दूसरी पारी में 66.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 243 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास 276 रन की बढ़त हो गयी है।
बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में मार्नस लाबुशाने के शतक की बदौलत 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंग्टन सुंदर के अर्धशतकों के दम पर 336 रन बनाए थे। इस तरह मेजबान टीम को 33 रनों की बढ़त मिली थी। वहीं, तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 6 ओवरों में 21 रन बनाए थे।
