खबरे छत्तीसगढ़
15 लोगों की मौजूदगी में बगैर बैंड-डीजे व टेंट के होगी शादी, हेलमेट नहीं लगाया तो बाइक होगी जब्त!!


राजनांदगांव(चैनल इंडिया)22/04/2020- लॉकडाउन के बीच 21 अप्रैल से बड़ी राहत मिलेगी। अब बाजार सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान लोग घरों से बाहर आ सकते हैं, लेकिन गैरजरूरी कामों पर निकलने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। खास बात ये है कि अब बाइक पर बाहर निकले तो हेलमेट अनिवार्य होगा। बाइक पर सिर्फ दो और कार में भी दो लोगों को ही बाहर आने की अनुमति रहेगी।
सोमवार शाम कलेक्टर व एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता ली। इसमें उन्होंने बताया कि ये छूट पूरे जिले में लागू रहेगी। शादी को लेकर भी विशेष रियायत मिलेगी, लेकिन शादी में अधिकतम 15 लोग शामिल होंगे और बगैर बैंड या डीजे की शादी करनी होगी। इसी शर्त पर शादियों के लिए अनुमति मिलेगी।
इधर लोगों से लेकर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसकी मानिटरिंग लगातार प्रशासन और पुलिस की टीम करेगी। इस राहत के बाद करीब 60 फीसदी बाजार खुल जाएंगे। सबसे बड़ी राहत मजदूरो और फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगी। इनसे जुड़े हुए सभी उद्योग, निर्माण कार्य शुरू किया जाएंगे।
बेवजह घर से बाहर आने की छूट नहीं दी गई
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि 21 अप्रैल से कुछ राहत जरूर दी जा रही है। लेकिन बेवजह घरों से बाहर निकलने की छूट नहीं रहेगी। उन्होंने अपील की है कि लोग जरुरी कार्याे पर ही घर से बाहर निकलें। दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर की पूरी व्यवस्था रखनी होगी। बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
चार बजे बंद होंगी दुकानें पुलिस संभालेगी जिम्मेदारी
निर्धारित समय शाम 4 बजे ही दुकानों को बंद करना होगा। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि दुकानें बंद होते ही लोगों को घर लौटना होगा। उन्होंने बताया कि बाइक पर बगैर हेलमेट के घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बाइक 3 मई तक के लिए जब्त कर ली जाएगी। इसके अलावा कार में भी सिर्फ दो लोगों को बाहर आने की अनुमति रहेगी।
