देश-विदेश
नेशनल हेराल्ड केस में ED आज फिर करेगी राहुल गांधी से पूछताछ, कल पूछे गए ये सवाल


नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे. नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 11 घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की गई. राहुल गांधी मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय से बाहर निकले. वह मंगलवार सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे. उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं.
राहुल जनता की आवाज उठाते हैं इसलिए उनसे सरकार को परेशानी’
कांग्रेस ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए दावा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है कि उन्होंने किसानों, नौजवानों, मजदूरों की आवाज उठाई तथा कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रमकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘जब कोई प्राथमिकी ही दर्ज नहीं है तो फिर पूछताछ के लिए कैसे बुलाया जा सकता है। यह पूरी कार्रवाई असंवैधानिक और प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित है.

