(BCCI
ICC Decade Award: बेन स्टोक्स को नहीं पसंद आई कैप, ICC ने बोला Sorry Ben Stokes


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (ICC) ने दशक की बेस्ट टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम का चुनाव किया था। इन तीनों ही वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला था। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को तो दशक का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी भी चुना गया है। इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स () को टेस्ट और वनडे टीम में जगह दी गई। इसके बाद स्टोक्स कुछ ख़फा नजर आए।
बेन स्टोक्स टेस्ट और वनडे में मिली जगहइंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल टीम में चुना गया। आईसीसी की ओर से स्टोक्स को दोनों टीमों की खास कैप मिली, जिसके साथ उन्होंने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। स्टोक्स वनडे कैप से तो खुश दिखे, लेकिन टेस्ट कैप उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसके बाद आईसीसी ने उनसे माफी मांगी।
स्टोक्स ने शेयर की फोटोबेन स्टोक्स ने दोनों कैप पहनी हुई एक-एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। स्टोक्स ने कैप्शन में लिखा कि इन कैप्स को लेकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं लेकिन इनमें से एक मुझे बिल्कुल सही नहीं लगी। यह बैगी है और हरे रंग की है। थैंक यू आईसीसी।’
आईसीसी ने भी लिए मजेदेखते ही देकते स्टोक्स की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। जैसे ही आईसीसी की नजर स्टोक्स की इस फोटो पर गई तो आईसीसी ने तुरंत उनकी फोटो ट्वीट किया और लिखा, ‘माफ करिए बेन स्टोक्स।’ स्टोक्स ने भी मजेदार अंदाज में यह पोस्ट शेयर की थी और आईसीसी ने भी उन्हें मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
