channel india
छत्तीसगढ़ के गोपाल वर्मा को आईएएस अवार्ड, केन्द्र सरकार ने जारी की अधिसूचना


रायपुर। केन्द्र सरकार ने जीएसटी के अपर आयुक्त गोपाल वर्मा को आईएएस अवार्ड कर दिया है| इस संबंध में आज अधिसूचना जारी कर दी गई है| गोपाल वर्मा को गैर प्रशासनिक सेवा संवर्ग से आईएएस के एक रिक्त पद के लिये चयनित किया गया है|
बता दें कि आलोक अवस्थी, जो गैर प्रशासनिक सेवा के कोटे से आईएएस थे,वे हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं| उनके पद रिक्त होने के बाद इस संवर्ग से सात अधिकारियों ने आईएएस अवार्ड के लिये दावेदारी की थी| जिनमें गोपाल वर्मा के अलावा अल्पना घोष,राजेश सिंघी,जीएस सिकरवार सहित अन्य नाम शामिल थे|
