channel india
पत्नी गर्भवती न हो इसलिए दवा खिलाता था पति, बांझ बोलकर ताने देती थी सास


पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित महिला से पांच लाख रुपयों की मांग कर परेशान करते थे। पति तो उसे गर्भपात की गोलियां खिला देता था ताकि वह गर्भ धारण न कर सके। उसकी सास इसका फायदा उठाकर महिला को बांझ बोलती थी। पुलिस ने मामले में पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
चंद्रावतीगंज थाना पुलिस के मुताबिक गोया कालोनी खजराना निवासी 23 वर्षीय साइना पटेल की शिकायत पर पति आशिक पटेल निवासी पिपलई नई आबादी चंद्रावतीगंज और ससुर मुबारिक पटेल व सास बबीता के खिलाफ केस दर्ज किया है। साइना ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2015 में आशिक से उसका निकाह हुआ था। निकाह में नकदी, ज्वेलरी, बुलेट सहित अन्य सामान दिया था। जनवरी 2019 में गोना होने पर ससुराल (पिपलई) आई लेकिन आरोपितों ने पांच लाख रुपयों की मांग करना शुरू कर दिया। साइना का आरोप है कि पति आशिक उसे गर्भपात की गोलियां देता था ताकि वह गर्भ धारण ही न कर सके। संतान न होने पर सास उसे बांझ बोलकर तंग करती थी। पुलिस ने शुक्रवार को आशिक और मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया।

