channel india
सरायपाली सब्जी बाजार में यह कैसा लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस, सोशल डिस्टेंसिंग का सिर्फ कागजों में हो रहा पालन, सब्जी मंडी में सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्र हो रहे


सरायपाली (महासमुंद ) | सरायपाली के सब्जी मंडी , मेडिकल स्टोर्स , हॉस्पिटल , किराना , खाद्य दुकानों , सब्जी बाजार , पेट्रोल पम्पो व अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों में प्रशासन की लापरवाही के चलते सोशल डिस्टेंटिंग का पालन नही किया जा रहा है । वही नगर में भी बेवजह लोगो के घूमने को रोकने के भी कोई प्रयास नही होने से कोरोना वायरस को रोकने में सफलता मिलनी मुश्किल दिखाई दे रही है । शाम 5 बजे के बाद सड़क में कुछ आवागमन बढ़ जाती है । सोशल डिस्टेंटिंग के जरिये ही कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी सर लड़ा जा सकता है किंतु कई लोग इसका पालन नही कर रहे है ।
कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है जिसे देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च 2020 को रात्रि 8:00 बजे मीडिया के माध्यम से पूरे देश को 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया है जिसके तहत 14 अप्रैल 2020 तक संपूर्ण संपूर्ण छत्तीसगढ़ को लॉक डाउन करने का आदेश छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी जारी किया गया है।। दैनिक सब्जी मार्केट को सुरक्षा की दृष्टि से पुराने मंडी में लगाने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है परंतु इस भयंकर महामारी के प्रति प्रशासन कितना गंभीर है यह तो दैनिक सब्जी बाजार का हाल देखकर जाना जा सकता है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बनकर रह गई है यहां लोग सामान्य दिनों की भांति बिना दूरी बनाए भीड़ लगाकर सब्जी खरीदते देखे जा सकते हैं । यहां तक कि सब्जी दुकानों को भी 1 मीटर के दूरी में न बैठाकर एक दूसरे से सटाकर दुकाने लगी है । वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा मुनादी के माध्यम से समाचार पत्रों में बड़े-बड़े समाचार प्रकाशन करा कर सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डॉउन के संबंध में प्रशासन की गंभीरता एवं कार्य पर समाचार प्रकाशित कराये जा रहे हैं मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है ।। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। सब्जी मंडी के सब्जी मार्केट में जिस तरह से भीड़ लगा कर लोग सब्जीयों की खरीदारी कर रहे हैं वह अत्यंत ही चिंतनीय है। तथा इस गंभीर महामारी को खुलेआम निमंत्रण दे रहे हैं। जिस पर स्थानीय प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए एसडीएम द्वारा किराना , खाद्य दुकानों , मेडिकल स्टोर , पेट्रोल पम्पो , क्लीनिकों , दैनिक सब्जी बाजार में लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर मार्केट में लगाए गए चूने के निशान के अनुसार ही नियमों का पालन कर समान खरीदने की अपील करते रहे लेकिन उनकी अपील को दरकिनार कर लोग अन्य जरूरत के समान व सब्जी खरीदते नजर आ रहे है । सोशल डिस्टेन्ट की मुनादी कराने के बाद उसमे अमल हो रहा है नही इसकी जानकारी व मॉनिटरिंग के लिए कोई व्यवस्था नही कि गई है ।सबसे खासियत बात यह है कि नगरपालिका द्वारा पुराने सब्जी बाजार में भीड़भाड़ न हो इसलिए पुराने मंडी में व्यवस्था की गई जहां और भीड़ हो गई व अव्यवस्था के साथ साथ न विक्रेताओं में और न ही ग्राहकों के मध्य सोशल डिस्टेंटिंग का पालन हो रहा है । स्वयं नगरपालिका द्वारा यह व्यवस्था की गई है पर नगरपालिका के कर्मचारी भी सब्जी खरीदने जा रहे है वे भी देख रहे है कि सोशल डिस्टेंटिंग का पालन नही हो रहा पर रोकने वाला कोई नही । प्रशासन के ऐसी व्यवस्था व आदेश निर्देश से कोरोना वायरस से कैसे लड़ा जा सकेगा ।
प्रशासन को भीड़ से बचाव हेतु चाहिए कि नगर के चारो दिशाओं में जिनमे बस्ति सरायपाली , महलपारा , पतेरापाली , झिलमिला व नगर वासियो के लिए अलग अलग जगह सब्जी बाजार लगवाया जाना चाहिए । इससे एक ही जगह भीड़ होने से रोक जा सकेगा । बैदपाली रोड में बने सब्जी बाजार जो महीनों से बंद बताया जा रहा है उसे पुनः प्रारम्भ करना चाहिए ।
सब्जी बाजार में इतनी अत्यधिक भीड़ है किंतु उन्हें रोकने अथवा व्यवस्थित करने के लिए नगरपालिका , पुलिस व प्रशासन का कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सब्जी बाजार में उपस्थित नही है ।
इसी तरह नगर के सब्जी बाजार , किराना दुकानों , खाद्य दुकानों , पेट्रोल पम्पो , ढाबो , मेडिकल स्टोर्स , हॉस्पिटल व क्लीनिकों में कहीं भी सोशल डिस्टेंटिंग का पालन न किया जा रहा है और न ही प्रशासन इस पर गंभीर दिखाई देता है ।
