बॉलीवुड कि हॉट सन्नी लियोनी हर अंदाज से बढ़ाती है,सोशल मीडिया का तापमान



बॉलिवुड की सबसे हॉट और ग्लैमरस ऐक्ट्रेस सनी लियोनी के बिग बॉस 5′ में आने के बाद लोगों ने उन्हें पॉर्न स्टार के तौर पर जाना और धीरे-धीरे हैं और उसके तुरंत बाद वे भारत में लोकप्रिय हो गईं।सनी लियोनी की हर अदाएं लोगों को खूब पसंद आती है|सनी अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती हैं,अब सनी ने अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं| सनी की कई फोटोज इंडियन आउटफिट में हैं, वहीं कई फोटोज वेस्टर्न आउटफिट में हैं,सनी लियोनी का ये लुक देख कर आप भी इसे किसी बड़े लाइफ इवेंट में पहनना चाहेंगे|

बता दे सनी लियोनी ने लहंगे में अपनी फोटोज पोस्ट की हैं|उनका ये लहंगा लुक किसी भी सून टू बी ब्राइड को खूब पसंद आने वाला है|सनी लियोनी का ये लुक देख आप भी कहेंगे, ‘शादी में लहंगा लेंगे तो ऐसा ही.’ सनी के लहंगे का कलर ऑफ व्हाइट है|सनी लियोनी ने शानदार लहंगा पहना है, जिस पर सिल्वर और गोल्डेन वर्क हुआ है|इस पूरे लुक को सनी ने एक बड़ी नथ के साथ कंप्लीट किया है. साथ ही एक पोटली स्टाइल गोल्डेन और ऑलिव ग्रीन कलर का बैग कैरी किया है|
