channel india
हार्दिहा मरार पटेल समाज के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 31000 हज़ार दिया सहयोग


भटगांव/बलौदाबाजार | कोरोना वायरस के कारण आज देश विषम परिस्थिति से जुझ रहा है , जिसके कारण सभी जगह लॉकडाउन कर दिया गया है । वहीं सभी प्रकार के काम काज रुक गई है और गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए आज देश प्रदेश की सरकार द्वारा बहुत सी योजना चलाई जा रही है माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन एवं लोगों से अपील की गई है कि इस करोना आपदा की घड़ी मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग प्रदान करें और आज प्रदेशभर से अपने स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष मैं सहयोग राशि को समाजसेवी संगठनों का सामाजिक संगठन एवं अपने लोगों अपने सुरक्षा से मुख्यमंत्री सहायता कोष भी बनाया गया है जिसमे सभी संगठन, समाज सहित सभी वर्ग के लोग अपनी अपनी इच्छानुसार राशि प्रदान रहे है । हरदीहा मरार पटेल समाज के द्वारा भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में 31000 हजार रुपये प्रदान किया गया जहां अलग अलग परिक्षेत्र के हार्दिहा मरार पटेल समाज के अध्यक्षों ने मिलकर क्षेत्रिय विधायक माननीय चंद्रदेव राय के द्वारा 31000 रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष को प्रदान किया गया । इस संकट की घड़ी में हर समाज हर संगठन सहित सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर जरूरत मंदो की मदद के लिए तत्पर है ।
वहीं वर्तमान में पूरे देश मे कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन किया गया है प्रदेश नगर और गांव में रोज काम करके खाने वाले और निराश्रित लोगो की हालत दयनीय है कोई भूखा न सोये इस उद्देश्य से नगर सेवा समिति भटगांव द्वारा संचालित श्री साईं मंदिर परिसर में सभी सहयोगी द्वारा प्रतिदिन दोपहर और रात मे नि: शुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है जिसमे दिन रात जनता की सेवा में लगे हुये पुलिस के जवानों ,स्वस्थ विभाग निराश्रित लोगो ,नगर पंचायत भटगांव के मेहनत कस सफाई कर्मियों और समस्त जरुरत मन्द लोग सहित लगभग 150 से भी अधिक लोगो को भर पेट भोजन कराया जा रहा है जो लॉक डाउन ख़त्म होते तक अनवरत जारी रहेगा। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार निरन्तर प्रयासरत है । वही नगर सेवा समिति भटगांव द्वारा संचालित श्री साईं मंदिर परिषद में हार्दिहा मरार पटेल समाज के सुरेंद्र पटेल एवं मंदिर के वरिष्ठजनों ने फ्लैगमार्च में निकले टीम के अधिकारी कर्मचारियों को फूल भेंटकर फूलों से स्वागत किया तथा लगातार अपनी जान जोखिम में डाल जनताओं की सेवा के लिए ततपर रहने अभिवादन कर धन्यवाद दिया।। ऐसे में लोगो के द्वारा सहयोग का सिलसिला जारी है और इसी कड़ी में आज शिवरीनारायण राधा कृष्णा मंदिर समिति हार्दिहा मरार पटेल समाज के द्वारा 31000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में विधायक माननीय चंद्रदेव राय जी के द्वारा राशि प्रदान किया गया ।

