MS Dhoni की ICC द्वारा बड़ा सम्मान, Hall of fame में नाम हुआ दर्ज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इसकी घोषणा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को की। वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी यह सम्मान मिल चुका है। धोनी लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तीन बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने 2007 में भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई थी। इतना ही नहीं, धोनी के रहते हुए टीम इंडिया पहली बार 2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी।