channel india
गैंगरेप: बकरियों के लिए चारा लेने गई दिव्यांग किशोरी बनी दरिंदों का शिकार, पहचान छिपाने के लिए आंखों में घुसाया लकड़ी के टुकड़े


मधुबनी। नए साल के शुरुआत होते ही दुष्कर्म,बलात्कार की खबरे सामने आ रही है। ताजा घटना मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में घटित हुई है जहां मंगलवार को एक एसी घटना हुई जिससे एक बार फिर इंसानियत शर्मशार हुई है। बताया जा रहा है की 17 साल की एक दिव्यांग किशोरी चारा लेने अपने ही गाँव के नदी किनारे गई थी उसे अकेला देख कुछ दरिंदों ने उसे अपना शिकार बना लिया और उस मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
बता दें, दुष्कर्म के बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए उस मासूम बच्ची के आंखों को निर्दयता से लकड़ी का टुकड़ा घुसाकर फोड़ दिया और मरने के लिए उस मासूम को वही फेंककर फरार हो गए। किशोरी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के परिजनों ने बताया की पीड़िता बिहार बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही और बोलने और सुनने में अक्षम है।
पूरा मामला:
मंगलवार दोपहर को वह बकरी के लिए चारा और जलावन की लकड़ी लेने नजदीक के गांव मनहरपुर की तरफ नदी किनारे गई थी। उसी दौरान कुछ दरिंदों ने उसे अपना शिकार बना लिया। किशोरी के बहुत देर तक नहीं लौटने पर तलाश में निकले परिजनों को वह एक बगीचे में लहूलुहान हालत में पूरी तरह नग्न अवस्था में बेहोश मिली। परिजनों ने उसे तत्काल उमगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर अजीत कुमार सिंह ने उसका उपचार किया और हालत गंभीर देखकर मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
मधुबनी सदर अस्पताल से किशोरी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसके अलावा उसके चेहरे पर भी गंभीर चोट आई हैं।हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि दुष्कर्म में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान लक्ष्मी मुखिया के तौर पर की गई है। किशोरी के परिजनों ने उसे घटना के समय नदी की तरफ से आते हुए देखा था और उसके शरीर व कपड़ों पर मिट्टी और गेहूं के खेत की घास लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पकड़े गए युवक से अन्य आरोपियों के नाम पूछे जा रहे हैं।
