खबरे छत्तीसगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में मरीजों एवं उनके परिजनों को किया गया फल वितरण


शक्ति (चैनल इंडिया)- छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा जननायक हसदेव बांगो परियोजना के माध्यम से किसानों के खेतों में हरियाली लाने का संकल्प लेने एवं संघर्ष करने वाले मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री रहे मध्य प्रदेश पीसीसी के अध्यक्ष रहे जनसेवक अजातशत्रु की संज्ञा प्राप्त परम पूज्य श्रद्धेय श्री बिसाहू दास महंत जी के 1 अप्रैल को 96 वे जन्म जयंती के मौके पर प्रतिवर्ष अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरण किया गया। इस मौके पर एडवोकेट, राकेश महंत डॉ गिरीश, सुमन सिस्टर दास सिस्टर सिदार सिस्टर चौहान पुष्पा यादव घनश्याम निर्मलकर जय महंत कीर्तन दास महंत सहित अन्य उपस्थित थे।

