channel india
चिरमिरी नगर के पूर्व TI पर रक्षक बन कर भक्षक बनने का आरोप


चिरमिरी(चैनल इंडिया)। नगर चिरमिरी में पूर्व में पदस्थ टी आई विमलेश दूबे पर एक से अधिक लड़कियों से शादी करने का आरोप लगाया गया है। यहां पर सोचने वाली बात यह है कि जिस पुलिस से लोग अपनी रक्षा की उम्मीद करते हैं वो ही भक्षक बन चुका है।
चिरमिरी नगर के पूर्व टी आई पर अपनी पूर्व पत्नी को धोखा देने और एक से अधिक लड़कियों का जीवन तबाह करने वाले इस आरोप के बाद भी अब तक किसी तरह की कार्यवाही का ना होना इस बात का प्रमाण है कि पुलिस विभाग में किसी पुलिस वाले की शिकायत करना ऐसा है जैसे चोर की शिकायत चोर के मौसेरे भाई से करना।
