खबरे छत्तीसगढ़
गोदावरी इस्पात एंड पावर लिमिटेड द्वारा गरीबों परिवारो को कराया गया भोजन


परमानन्द वर्मा की रिपोर्ट-
रायपुर(चैनल इंडिया)- औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में गोदावरी इस्पात एंड पावर लिमिटेड द्वारा गरीब मजदूरों को ध्यान में रखते हुए, धरसीवां, सिलतरा, सांकरा, चरौदा, कुंरा ,धनेली के ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि के सहयोग से 800 भोजन पैकेट गरीब मजदूरों वर्ग के लोगों को बांटा गया| आपको बता दें कि, करोना से लड़ने गोदावरी इस्पात द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई|
वही कंपनी प्रबंधन द्वारा बताया गया- लाक डाउन के चलते 7 अप्रैल से निरंतर आसपास के ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन 600 से 800 भोजन पैकेट आसपास के पंचायतों के माध्यम से निरंतर गरीब, मजदूरों , निसहाय लोगों को भोजन का पैकेट मुहैया कराया जा रहा है और आगे भी लाकडाउन के कारण आगे भी अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही| वही गोदावरी इस्पात द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य खेल जगत पर्यावरण के क्षेत्र में अपना सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं|
