खबरे छत्तीसगढ़
कराओके क्लब सक्ती के द्वारा अनाज बैंक में दिया गया खाद्यान्न!!


सक्ती(चैनल इंडिया) :– भारत सहित पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुका अदृश्य कोरोना वायरस के कारण विश्व भर की सभी सरकारें मानव जीवन को बचाने के लिए प्रयासरत हैं इसी के तहत विश्व के कई देशों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है भारत में भी लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को खाद्यान्न की कमी ना हो इसे देखते हुए जहां एक और सरकार की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई है वहीं समाजसेवी संगठन एवं व्यक्तिगत रूप से भी जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में कराओके क्लब सक्ती के द्वारा भी अनाज बैंक में खाद्यान्न भेंट स्वरूप दी गई ज्ञात हो की कराओके क्लब सक्ती का गठन विभिन्न क्षेत्रों में छुपे हुए गायक कलाकारों को निखारने तथाअवसर देने के लिए बनाया गया है वहीं इस संगठन के द्वारा जनहित के कार्य भी समय-समय पर किए जाते हैं कराओके क्लब सक्ती के द्वारा कोरोना काल के इस संकट में अनाज बैंक को करीब 1( एक) क्विंटल खाद्यान्न जिसमे चावल आटा एवं अन्य सामग्री दिया गया इस अवसर पर कराओके क्लब के सदस्य हरीश दुबे धनंजय नामदेव टिंकू देवांगन एवं नगर पालिका के कर्मचारी राजकुमार साहू सोनवानी खाद्यान्न संग्रह कर्ता श्री कोडके विशेष रूप से उपस्थित थे कराओके क्लब के सभी सदस्यों ने आगे भी सहयोग करने की बात करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की

