खबरे छत्तीसगढ़
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चना वितरण का शुभारंभ किया!!


रायपुर(चैनल इंडिया)20/04/2020- फाफाडीह से शुरुआत कर भनपुरी, शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी, भाटा गाँव और अमलीडीह में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने पहुँचकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चना वितरण का शुभारंभ किया, अब सभी गरीब परिवारों को 3 माह तक 1 किलो प्रति माह चना वितरित किया जाएगा। फाफाडीह में स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा मौजूद रहे। इसके अलावा खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, नान के एम. डी. निरंजन दास एवं अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री भगत ने उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया।

