खबरे छत्तीसगढ़
करोना हॉटस्पॉट जजावल और 6 मरीजों की जानकारी को लेकर सूरजपुर कलेक्टर की पहली प्रेस वार्ता , जिले में की जा रही तैयारी को लेकर भी दी जानकारी


सूरजपुर(चैनल इंडिया)02/05/2020- | जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीज और वर्तमान स्थिति को लेकर पहली पत्रकार वार्ता की। इस दौरान जिले के पुCलिस कप्तान राजेश कुकरेजा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन भी पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे।

पत्रकार वार्ता की प्रमुख बातें निम्नानुसार है। जजावल प्रकरण को लेकर की पत्रकार वार्ता की प्रमुख बातें
जिन 3 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे थे 49 लोगों के संपर्क की सूचना है.संपर्क में रहने वाले 49 में से 45 लोगों के सैंपल लेकर भेजे गए हैं एम्स भेजा गया है.
45 में से चार लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पीड़ित कर्मचारियों ने अस्थान 15 मिनट तक रखा 49 लोगों से संपर्क.
सूरजपुर कलेक्टर ने आगे बताया की ग्राम पंचायत जजावल के 5 किलोमीटर के दायरे को प्रशासन ने सील कर दिया है, दायरे में आए ग्राम पंचायतो में पकनी, जजावल और डेडरी शामिल.
इन 3 ग्राम पंचायतों के 300 परिवारों का भी सैम्पल ले कर जाँच हेतु भेजा गया है. इन ग्रामों मेंआवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध, जरूरत पड़ने पर एकल व्यक्ति को आने जाने की होगी अनुमति
उन्होंने आगे बताया की जिले में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच हेतु सैंपल संग्रहण छमता बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य अमला ने 11 टीम से बढ़ाकर स्वास्थ्य टीम की संख्या 18 की गई है. संपर्क में आए 49 लोगों से किन-किन लोगों ने किया था संपर्क स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके भी सैंपल की करेगी जांच. फिलहाल 5 किलोमीटर का दायरा 24 घंटे के लिए किया गया है सील एसडीओपी राकेश पाटन वार को बनाया गया है नोडल अधिकारी
सील किए गए 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों की जरूरतों की आपूर्ति करेगी पशु चिकित्सा विभाग की टीम.
पीड़ितों को रायपुर भेजने में अब तक किया गया चार एंबुलेंस का उपयोग.जिला चिकित्सालय से लगी एमसीएच बिल्डिंग को किया गया कोरोना हॉस्पिटल घोषित. इस बिल्डिंग में है 5 बेड का आईसीयू बनाया गया है. सूरजपुर से लगे पतरापारा स्थित लाऊलीहुड कॉलेज और तिलसीवा स्थित डी पी आर सी भवन को घोषित किया गया कोविड केयर सेंटर.
पॉजिटिव पाए गए सचिव ने की थी सर्वाधिक 45 लोगों से मुलाकात,रसोईया और आरक्षक ने महज 2-2 लोगों से की थी मुलाकात.
कोरोना संबंधी जानकारी के लिए जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन को कलेक्टर ने अधिकृत किया मीडिया का नोडल अधिकारी.कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए नहीं आएगी किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी, जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में है मास्क और अन्य बचाव सामग्री
भ्रान्ति फैलाने वाली फेक न्यूज़ के लिए एडमिन होगा जिम्मेदार,
कलेक्टर ने समस्त ग्रुप संचालकों से की अपील, कहा- केवल एडमिन ही पोस्ट करें पुष्ट समाचार.जिले के विभिन्न शहरों में मॉक डील के माध्यम से शीघ्र ही किया जाएगा जनता को जागरूक किया जाएगा.
