क्राइम
पिता ने बेटे की अपने ही बेटे की हत्या, पानी नही देने पर जान से मारा!!


राजिम(चैनल इंडिया)। यहां से 7 किमी दूर धमतरी जिला के करेली बड़ी चैकी अंतर्गत ग्राम भेंडरी में हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक कलयुगी पिता ने अपने ही 13 वर्षीय बालक की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश घर में छिपा दिया। हत्या के बारे में आरोपी ने अपने पत्नी को भी नहीं बताया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भेंडरी मौऊहा पारा निवासी परमेश्वर साहू ने अपने बेटे सागर साहू उम्र 13 वर्ष का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है। सोमवार को आरोपी परमेश्वर साहू ने लगभग सुबह 10 बजे सरपंच प्रीत राम देवांगन के घर जाकर बताया कि उसने अपने बेटे सागर साहू उम्र 13 वर्ष जो नबालिग है उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है। सरपंच ने तत्काल करेली बड़ी पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना मिलने पर चैकी प्रभारी भूपेन्द्र चंद्रा अपने स्टॉप के साथ घटनास्थल में कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है वही आरोपी पिता परमेश्वर साहू को गिरफ्तार कर।

पुलिस के मुताबिक 26 अप्रैल को परमेश्वर साहू (30 वर्ष) ने सुबह 7 बजे अपने बेटे सागर साहू (13) से पानी मांगा लेकिन सागर ने पानी नहीं दिया। इससे परमेश्वर आवेश में आ गया और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद नाबालिग बेटे के शव को आरोपी परमेश्वर साहू ने घर के पलंग में ही छुपा कर रख दिया था। शाम को जब उसकी मां काम से लौटी तो अपने पति से बेटा के बारे में जानकारी ली, तो आरोपी ने झूठ बोलते हुए दोस्त के घर सोने की बात कही। सुबह पत्नी काम के लिए निकल गई। इसके बाद आरोपी सरपंच के पास गया और बेटे की हत्या करने की जानकारी दी। बहरहाल पुलिस हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
