channel india
बाप ने कराया अपने ही बेटे का अपहरण, वजह जान हैरान रह जायेंगे आप


चैनल इंडिया| देश में रोजाना अपहरण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं एसे में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अलग तरीके किया हुआ अपहरण का मामला सामने आया है एक युवक नें अपने घरवालों से रुपये वसूलने के लिए अपने बेटे का ही अपहरण करा दिया। इस वारदात में उसने अपने साझीदार को शामिल किया। अपहरण का आरोप बहनोई पर लगाया गया। पुलिस ने सोमवार की रात अपहृत बेटे को साझीदार के घर से बरामद कर इसका खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी पिता समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आप को बता दें यह चौंकाने वाला मामला पिनाहट कस्बा का है। एसओ पिनाहट अमित कुमार ने बताया कि कस्बा के चचिहा रोड निवासी इंद्रजीत ने रविवार को अपने आठ वर्षीय बेटे आदर्श के लापता होने की शिकायत पुलिस से की। अपहरण की आशंका जताते हुए बहनोई रामजीत निवासी उझावनी, फतेहाबाद पर आरोप लगाया था।
एसओ के मुताबिक मामले की जांच की गई, तो इंद्रजीत से भाइयों के बीच संपत्ति विवाद का पता चला। कुछ दिन पूर्व इंद्रजीत के पिता सियाराम ने पिनाहट कस्बा स्थित अपनी जमीन 23 लाख रुपये में बेची थी। तीनों बेटों के लिए 13 लाख में फतेहाबाद जमीन खरीद दी थी। दो बेटों को ढाई-ढाई लाख रुपये देकर बाकी रकम अपने पास रख ली थी।
पिता से यही ढाई लाख वसूलने के लिए इंद्रजीत ने अपने बेटे की अपहरण की साजिश रची थी। सोमवार की रात पुलिस ने उसके बेटे आदर्श को पूर्वी उर्फ गुलाब सिंह निवासी गुर्जा रामजस थाना बसई अरेला के घर से बरामद कर इसका खुलासा किया। पुलिस ने गुलाब सिंह और आरोपी पिता इंद्रजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना के खुलासे से आरोपी के परिवारवाले पूरी तरह से हैरान हैं।
